Baba Baidyanath Dham

बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) में एक महिने में 4 करोड़ 60 लाख 93 हजार 528 रूपया का चढ़ावा

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम  (Baba Baidyanath Dham) मंदिर में एक महिने में 40 लाख श्रद्धालू ने बाबा पर किया जलार्पण 4 करोड़ 60 लाख 93 हजार 528 रूपया का आय मंदिर को प्राप्त हुवा

देवघर में श्रावणी मेला का सफ़लता पूर्वक समापन हो गया 14 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई और 12 अगस्त को श्रावणी मेले का समापन हुवा एक महीने में 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा पर किया जलार्पण देवघर डीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की सावन माह में श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण के लिए हमलोग पहले से तैयारी में लगे हुए थे और एक महीने में 40 लाख 48 हजार 438 श्रद्धालू ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया

किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है और करीब 24484 बिछड़े हुए श्रद्धालुओ को उनके परिवार से मिलाने का काम किया गया साथ ही मंदिर के दान पेटी सोना चांदी के सिक्के और सीघ्र दर्शनम स्मार्ट कार्ड से कुल 4 करोड़ 60 लाख 93 हजार 528 रुपए की प्राप्ति हुई साथ ही परिवहन विभाग ने 1 करोड़ 58 लाख 71 हजार 75 रूपया का आय प्राप्त किया और 7 करोड़ 62 लाख 60 हजार का राज्य कर के रुप में राजस्व संग्रह किया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अच्छा काम किया है और कुछ पुलिस कर्मी को इसके लिए रिवार्ड भी दिया गया साथ ही ड्यूटी के दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी ने निरक्षण किया कुछ पुलिस कर्मी अपनी ड्युटी में उपस्थित नही पाए गए हैं उसके खिलाप कार्यवाही की गई है मेला ड्यूटी में बेहतर कार्य करने वाले 600 से अधिक पुलिस कर्मी को सम्मानित किया गया है और कुछ दर्जनों पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via