dalit

हज़ारीबाग में दलित (dalit)युवक को मारकर पोल से लटका दिया गया कुछ दिन पहले थाना में सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन भगा दिया गया

दलित (dalit) की  हत्या
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का यह ट्वीट देखिये यह ट्वीट बताता है की झारखण्ड में क्राइम कंट्रोल नहीं है लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। हर दिन झारखण्ड में कोई ना कोई ऐसी अपराध की घटना होती है जो पुरे देश में सुर्खिया बटोर रहा है। आज की घटना जो है वो भी दबंग जाती और पुलिस  के कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है  आरोप है दबंग व्यक्ति का दलित की पत्नी से था अवैध संबंध, मामला की कलई जब खुली तो उसने थाने में आवदेन दिया लेकिन नहीं लिया गया फिर उसने एसटीएससी थाने में दिया आवेदन जो वहां के दबंगो को नागवार गुजरा। उसने दलित सीटन भुइयां  को  मारकर पोल पर लटका दिया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

12.10.2022 14.01.40 REC

 

घटना हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 5 अक्टूबर के दिन अश्लील हरकत करते हुए दबंग व्यक्ति दलित युवती के साथ पकड़ा जाता है दबंग व्यक्ति के परिवार को दलित परिवारों ने सौंपा जिस पर दलितों के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की और थाने में दबंगई दिखाकर केस भी कर दिया।

12.10.2022 14.01.55 REC

 

मामले को लेकर सीटन भुइयां एसटीएससी थाना हजारीबाग में आवेदन दिया और जब आवेदन देने की भनक दबंगों को लगे तो बीती रात्रि पचरा गांव में पोल से लटका कर लोगो को दिखा दिया की दबंग दबंग होते है मृतक के परिजन अनिल कुमार भुइयां ने कहा कि पचरा गांव के कुछ दबंग व्यक्ति हरिजनों की बहू बेटियों के साथ अत्याचार करते हैं और जब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात आती है तो उन्हें इसी तरह की सजा दे दी जाती है। जिस पर जिला प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं करते है।

Share via
Send this to a friend