जेल में बंद अमन साहू के गिरोह के खिलाफ झारखण्ड ATS की बड़ी कार्यवाही
झारखण्ड के पलामू जिले में ATS की छापेमारी चल रही है। खबर है की की ये छापेमारी पलामू जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साव के ठिकानो पर चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एटीएस की टीम शनिवार की सुबह 4:00 बजे से ही पलामू,गढ़वा, चतरा हजारीबाग रांची,रामगढ़, लातेहार समेत कई अन्य जिलों में अलग-अलग ठिकाने पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान क्या बरामद हुए हैं. इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है, रिपोर्ट्स की माने तो अमन साहू आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सुजीत सिन्हा के गुर्गों का इस्तेमाल कर रहा है. पहले अमन साहू सुजीत सिन्हा गिरोह से ही जुड़ा था. लेकिन बाद में उसने खुद का गिरोह तैयार कर लिया. अमन साहू जेल में रह कर भी हर महीने लाखों रूपये की लेवी उठा रहा है. सुजीत सिन्हा के गिरोह में शामिल ज्यादातर अपराधी पलामू के ही रहने वाले हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!खबर है की झारखंड में अमन साव गिरोह का उत्पात इतना बढ़ गया है की झारखंड एटीएस अमन साव गिरोह पर नकेल कसने में जुट गई है. झारखण्ड के लोगो को तो कम से कम पता है की अमन साव का गिरोह राज्य के लातेहार, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और रांची के कोयलांचल क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. अमन साहू के जेल में बंद होने के बावजूद उसके गिरोह की सक्रियता कम नहीं हुई है. अमन साहू पलामू जेल से ही अपने गिरोह को चला रहा है.





