Simdega : मदरसे में रेप ,नाबालिक बच्ची के साथ मदरसे के इमाम ने किया बलात्कार ,केस दर्ज
Simdega/ नरेश की रिपोर्ट
कोलेबिरा की एक मस्जिद के इमाम पर 8 वर्षीया एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बच्ची के परिजनों और अंजुमन के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कोलेबिरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया कि घटना रविवार सुबह 10 बजे के आसपास की है, जब मस्जिद के इमाम अमिनुल्लाह उर्फ अमीन ने रविवार को मस्जिद के बगल में निवास करनेवाली एक 8 वर्षीया बच्ची के साथ दुराचार किया।
DC राहुल सिन्हा ने टैगोर हिल का किया निरीक्षण
बच्ची इमाम के पास मस्जिद में पढ़ने जाती थी। रविवार को बच्ची के साथ हुई घटना के बाद बच्ची रोती हुई अपने घर आई। बच्ची को रोता देख बच्ची के माता-पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। इस तरह की घटना से आक्रोशित परिजनों ने इसकी जानकारी अंजुमन को दी। अंजुमन के पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। अंजुमन के द्वारा आरोपी के खिलाफ कोलेबिरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं परिजनों के द्वारा भी कोलेबिरा थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी इमाम मस्जिद से फरार हो गया है।
पंकज मिश्रा और आलमगीर आलम को क्लीनचिट देने वाले डीएसपी से आज ED करेगी पूछताछ, उगलेंगे कई राज
अंजुमन के सदर मो मुमताज आलम ने बताया कि आरोपी इमाम पलामू के बांकी का रहने वाला है। पीड़िता के पिता ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह 7 बजे उनकी बेटी प्रतिदिन की तरह उर्दू पढ़ने के लिए मदरसा गई थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद इमाम के द्वारा अन्य सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई। किंतु पीड़िता को छुट्टी नहीं दी गई। इमाम पीड़िता को अपने कमरे में ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इमाम ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर तुम यह बात किसी और को बताओगी तो मैं तुम्हें मार दूंगा और मेरे पास एक डब्बा में जिन्न है, उस जिन्न से मैं तुम्हारे मां-बाप को मरवा दूंगा।
बताया गया कि इस प्रकार की घटना उसके साथ दो माह पहले भी हुई थी लेकिन डर के कारण इस घटना की जानकारी उसने किसी को नहीं दी थी। मामले में कोलेबिरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।