ACB:कैसे कुछ चंद रुपयों में बिक जाते है अधिकारी, फिर होता है क्या पूरी खबर देखिये
ACB: झारखण्ड में ये जमीं क्या क्या नहीं करवाएगा। कभी आईएएस से बड़े अधिकारी तो कभी बड़े बड़े जमीन दलाल ED के हांथो गिरफ्तार हो रहे है लेकिन इस बार मामला थोड़ा उलट है इस बार की गिरफ़्तारी एड ने नहीं बल्कि राज्य सरकार की जाँच एजेंसी ACB ने की है। यानि बड़े मियां तो बड़े मिया छोटे मियां सुभान अल्ला। दरअसल आरोप है की जमीन का नक्शा देने के लिये गम्हरिया अंचल के अमीन राजकिशोर भगत ने घुस मांगी थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत ACB से की और घूस मांगने वाला सरायकेला जिले के गम्हरिया अंचल के अमीन राजकिशोर भगत को गुरूवार को 10 हजार घूस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया गया।
RANCHI: भैरव सिंह ने जनहित याचिका वापस ली जानिये क्या था मामला
बताया जाता है की अपनी शिकायत में मनोज कुमार सिंह ने बताया गया कि बड़ा गम्हरिया में पत्नी के नाम से 23.5 डिसमिल जमीन और बहन के नाम से जमीन के सीमांकन के लिये ऑनलाईन आवेदन दिया था. सीमांकन के बाद नक्शा नही मिलने पर उन्होंने अंचल के अमीन राजकिशोर भगत से संपर्क किया. अमीन द्वारा नक्शा के लिये 15 हजार रुपये की मांग की गई. बाद में 10 हजार रुपये में अमीन नक्शा देने के लिये राजी हो गया. बाद में पीड़ित इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत किए जाने के बाद एसीबी के थाना प्रभारी विजय कुमार महतो ने मामले की जांच की. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद आरोपी अमीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. गुरुवार को एसीबी की टीम सादे लिबास में अंचल कार्यालय पहुंची और अंचल अमीन राज किशोर भगत को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.