HIGH COURT

RANCHI: भैरव सिंह ने जनहित याचिका वापस ली जानिये क्या था मामला

Ranchi: नमाज कक्ष को लेकर भैरव सिंह द्वारा दी गयी जनहित याचिका को वापस ले लिया गया है। खुद भैरव सिंह ने कोर्ट से आग्रह किया की जनहित याचिका वापस ले ली जाये। कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया। दरअसल झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित किये जाने के मामले को लेकर भैरव सिंह की जनहित याचिका दायर की थे जिसकी सुनवाई आज झारखंड हाई कोर्ट में हुई. मामले में प्रार्थी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इसी तरह का एक मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है, उनकी ओर से इस जनहित याचिका को वापस लेने का आग्रह किया गया. कोर्ट ने उनके आग्रह को मंजूर कर लिया.

गौरतलब है की प्रार्थी ने याचिका में कहा था कि विधानसभा स्पीकर के पास यह अधिकार नहीं है कि वह विधानसभा परिसर में किसी एक खास धर्म के लोगों को प्रार्थना के लिए दे सकते हैं. संविधान का हवाला देते हुए प्रार्थी ने इसकी न्यायिक जांच का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा है कि यह देखा जाए क्या जनता के पैसे से बने किसी भवन को किसी एक खास धर्म के लोगों को इस्तेमाल के लिए दिया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via