रेड अधिकारी के घर होता है पेट दर्द हेमंत सोरेन को होता है : जे पी नड्डा (J. P. NADDA)
झारखंड की प्रदेश बीजेपी की आदिवासी विश्वास रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ( J. P. NADDA) खूब गरजे । रविवार को रांची पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने आदिवासी रैली को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड की आदिवासी समाज पूरी तरह से पार्टी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा की रैली में उमड़ी भीड़ बताती है कि हमारी पार्टी ने आदिवासियों के बारे में हमेशा सोचा है. प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि हमारे नेता छाती ठोक कर बोलती हैं कि आदिवासी समाज के लिए हमने क्या-क्या किया. वहीं विपक्ष केवल यही बोलेगा कि कैसे उन्होंने आदिवासियों को ठगा. कैसे उनके घरों को लूटा. आदिवासी समाज के विकास को लेकर वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. आदिवासी विकास रैली के दौरान उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को जेपी नड्डा ने विधायक दल के नेता के रूप में संबोधित किया.