रेलवे ट्रैक पर मिला दो लोगाें का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.
Team Drishti,
कोडरमा : कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देनें वाली घटना सामनें आई है. जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह स्थित रेलवे ट्रैक पर रेवनाडीह गांव के दो व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. बरामद शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मानें तो इन दोनों व्यक्ति की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है. हालांकि मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, उनका कहना है कि हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रेलवे ट्रैक पर बरामद शव धनबाद-गया रेलखंड के पूर्वी छोर केबिन के पास मिला है. मृतकों की पहचान रेवनाडीह गांव निवासी लक्ष्मण राणा (45) और सहदेव यादव (46) के रूप में की गई. परिजनों के अनुसार, दोनों ही सुबह घर से बाहर घूमने निकले थे. इसके कुछ देर बाद रेलवे ट्रैक पर दोनों की लाश मिलने की बात पता चली. लेकिन इस मामले में ग्रामीणों का कुछ और ही कहना है, उनके अनुसार दोनों मॉर्निंग वॉक करते हुए रेलवे ट्रैक पर दिखे थे, इसी दौरान वे मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.