सरायकेला में क्षत-विक्षत हालत में शव पाया गया, जाँच में जुटी पुलिस।

सरायकेला में क्षत-विक्षत हालत में शव पाया गया, जाँच में जुटी पुलिस।

सरायकेला- खरसावां जिला के कुदरसाई गांव स्थित खेत में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की क्षत-विक्षत हालत में शरीर पाया गया. इससे देखते ही देखते पूरे गांव में जैसे अफरातफरी फैल गई. शव की हालत देख आशंका जताई जा रही है कि उसकी पत्थर से कुचकर हत्या की गई है. मरने वाले का नाम आशीष तिउ बताया जा रहा है. घटना की सूचना जैसे ही सरायकेला थाना पुलिस को मिला पुलिस अपने बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई है.मृतक आशीष के पिता राजेंद्र तिउ पुलिस के सेवानिवृत्त जवान रह चुके हैं. उनका चाईबासा- सरायकेला मेन रोड पर सीमेंट की दुकान है. हालांकि आशीष अपने मां- बाप से अलग पठानमारा पंचायत के सोनाडीह गांव में रह रहे थे .
इन्हे भी पढ़े :- झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी,सोमवार को 2 संक्रमित रांची से मिले .
वह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं. मृतक की बहन सुकमति बान सिंह के मुताबिक आशीष का अपना ट्रैक्टर था, जिसे वह चलाता भी था. सोमवार को गांव के ही महेंद्र रावतिया के साथ उसकी झड़प हुई थी. उन्होंने बताया कि जब देर शाम उनका भाई घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. मंगलवार की सुबह खेत में क्षत- विक्षत अवस्था में भाई का शव मिला. शव के बगल में ही पत्थर का बोल्डर भी मिला है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार बीती रात गोली चलने की भी आवाज सुनाई दी है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव के आसपास की स्थिति देखकर यह भी आशंका जताई जा रही है कि जा रही है कि घटना को कई युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है।
इन्हे भी पढ़े :- बोकारो इलेक्ट्रोस्टील वेदांता में लिफ्ट टूटकर नीचे गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via