बोकारो इलेक्ट्रोस्टील वेदांता में लिफ्ट टूटकर नीचे गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत

बोकारो इलेक्ट्रोस्टील वेदांता में लिफ्ट टूटकर नीचे गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत।

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रोस्टील वेदांता में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रोस्टील प्लांट के BF-2 में मरम्मत का काम किया जा रहा था. जहां मजदूर काम कर रहे थे. जिस दौरान लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गयी.लिफ्ट टूटकर गिरने से हुआ हादसा घटना में मजदूरों की हुई मौत को प्रबंधक देर रात तक नकारती रही. बाद में मौके पर पुलिस पहुंची जहां से सभी मृतक का शव बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया. मरने वाले मजदूरों की पहचान शाहनवाज आलम उम्र-20, मोहम्मद ओसामा उम्र-18, मोहम्मद सुल्तान उम्र- 27 के रूप में ही है.
इन्हे भी पढ़े :- कृषि कानूनों के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों ने खुलकर समर्थन किया।
वही जब इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई तो वे कुछ कहे बिना वहां से चल गये.इस मामले की पूरी जांच की जा रही हैवहीं ईएसएल स्टील लिमिटेड के जनसंचार प्रमुख शिल्पी शुक्ला ने बताया कि थाइसेनक्रुप्प एलेवेटर (लिफ़्ट) कम्पनी के कर्मचारी लिफ़्ट ठीक करने का काम करने हमारे प्लांट में आए थे. लिफ़्ट पर काम करते वक़्त उनमें से 3 के साथ हुए एक दुखद हादसे में उनकी मृत्यु हो गई. हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं. हमें इन कर्मियों के परिवार से पूरी सहानुभूति है. हम कर्मियों के परिवारजनों के साथ हर तरह से सहयोग करेंगे और इस मामले के पूर्ण निष्पक्षता से जांच हो रही है.
इन्हे भी पढ़े :-बिनोद बिहारी बाबू को पितामह का दर्जा दे हेमंत सोरेन सरकार – संजय लाल महतो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via