WhatsApp Image 2023 03 11 at 4.43.15 PM

DGP अजय सिंह की अध्यक्षता में आईजी ,डीआईजी और जिले के एसएसपी,एसपी के साथ लॉ एंड ऑर्डर सहित अन्य अपराध की घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई।

DGP

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

रांची के धुर्वा स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह आज राज्य भर के पुलिस के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में नक्सल मूवमेंट में पुलिस को मिली उपलब्धियों, थानों में लंबित मामलों के निपटारे, राज्य के अपराध को नियंत्रित करने जैसे विषयों पर आला अधिकारियों से उनकी प्लानिंग की जानकारी ले रहे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में डीजीपी अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं। लंबे समय के बाद डीजीपी इस तरह की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
किन मुद्दों को लेकर कर रहे समीक्षा
हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है पर जिलों के अधिकारियों से हुई बातचीत में जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक थानों में लंबित मामलों के निपटारे पर जोर है। इसके अतिरिक्त नक्सल मूवमेंट में मिली सफलता को बरकरार कैसे रखा जाए, इसके लिए पुलिस अधीक्षकों की क्या प्लानिंग है, इसपर भी चर्चा की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह लंबी बैठक चल रही है, जिसमें सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक के साथ अलग-अलग समीक्षा की जा रही है। उनसे संबंधित जिले में अपराध की स्थिति और उसके निपटारे आदि की जानकारी ली जा रही है। पुलिस अधीक्षकों से थानों में लंबित केस की लिस्ट और डिटेल्स, मानव तस्करी के वैसे मामले जिसमें विक्टिम अभी तक गुमशुदा है, साथ ही वारंट और कुर्की निष्पादन की स्थिति की जानकारी ली जा रही है।
एसपी और रेल एसपी की अलग-अलग समीक्षा
डीजीपी अजय कुमार सिंह के साथ चल रही बैठक में जिलों के एसपी और रेल एसपी के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठक चल रही है। पुलिस अधीक्षकों की ओर से गुड पुलिसिंग की प्लानिंग डीजीपी के साथ साझा की जा रही है। वहीं जिलों में सक्रिय आपराधिक संगठनों और अपराधियों की जानकारी डीजीपी पुलिस अधीक्षकों से ले रहे हैं। सीआईडी की ओर से कांडों के अनुसंधान, वारंट और कुर्की के निपटारे में हो रही देरी आदि की जानकारी दी गयी है।
ये अधिकारी समीक्षा बैठक में शामिल
डीजीपी अजय कुमार सिंह के साथ पुलिस मुख्यालय में चल रही समीक्षा बैठक में सभी जिले के एसपी, रेल एसपी, सीआईडी के आला अधिकारी के साथ सभी डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी हिस्सा ले रहे हैं।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via