Ranchi News:-रामनवमी के दूसरे मंगलवार को धूमधाम से निकली गई ध्वजारोहण , नारी सेना ने किया अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
मंगलवार को रामनवमी के दूसरे मंगलवार को रांची के विभिन्न स्थानों पर अखाड़ाधारियों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाती है. रात 8 बजे से विभिन्न अखाड़ों से रामनवमी का जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए अपर बाजार के महावीर चौक तक जाता है.
शोभायात्रा के बाद शोभायात्रा अपने-अपने अखाड़ों को लौट जाती है। मंगलवार की शोभायात्रा में चैती दुर्गा पूजा समिति, महावीर अखाड़ा, नवयुवक संघ ग्वालटोली, बाल मित्र मंडल, नारी सेना महावीर मंडल, महावीर मंडल चर्च रोड, महावीर मंडल गुदरी सहित कई मंडल व समितियां शामिल हुईं. नवमी श्रृंगार समिति सभी अखाड़ाधारियों का स्वागत करती है। इनमें यदुनाथ पांडेय, कैलाश यादव, शंकर साहू, जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्र, अशोक पुरोहित राकेश वर्मा समेत अन्य शामिल हैं।
उधर, मंगलवार को द्वितीय मंगलवार की परेड का आयोजन मंत्री पप्पू वर्मा, श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से किया गया. शोभायात्रा में कई अखाड़ों ने भाग लिया। शोभायात्रा विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी। सभी अखाड़ों ने जय श्री राम के नारों से लेकर संगीत तक का नारा लगाते हुए अपने हथियारों का प्रदर्शन किया।
झंडे की पूजा के बाद , हनुमान जी को लगा 101 किलोग्राम के लड्डू का भोग
दूसरे मंगलवार को श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति बड़े धूमधाम से श्री चैती दुर्गा मंदिर से ध्वजारोहण करती है। महावीर चौक हनुमान मंदिर में राम भक्त हनुमान को 101 किलो लड्डू का भोग लगाकर ध्वजा की पूजा करें। मंगलवार के मार्च में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, वरिष्ठ संरक्षक उदय साहू, राजकुमार गुप्ता, कुमार राजा, अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, महासचिव गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवक्ता नमन भारतीय सहित अन्य शामिल हुए.






