saryu

Drug Scam:-दवा घोटाले में मंत्री शामिल है , छोटे पदाधिकारी क्या जाँच करेंगे , ये पूरा मामला सीबीआई को सौप दे :- सरयू राय

Drug Scam

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

दवा खरीद घोटाले की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग के 3 सदस्य कमेटी का गठन किया है इसमें मिशन डायरेक्टर भुवनेश प्रताप सिंह अपर सचिव जय किशोर प्रसाद संयुक्त सचिव आलोक त्रिवेदी शामिल है कमेटी के सदस्यों को एक माह में जांच कर अपनी रिपोर्ट विभाग के पास प्रस्तुत करनी है।
विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा खरीद में अनियमितता का मामला विधानसभा में उठाया था विधायक सरयू राय ने सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा था राय का आरोप था कि सरकार ने कंपनियों से ऊंची दर पर दवा खरीद की है सरकार को उससे कम दर पर दवा देने के लिए निजी कंपनियां तैयार थी राय ने आरोप लगाया था कि टेंडर रद्द कर दवा की खरीद ऊंची कीमत पर की गई है एक दवा के दाम में तीन चार गुना का अंतर है इस मामले में बड़ी लेनदेन हुई है जिस कंपनी से खरीद हुई है उसका सीएनएफ कांग्रेस के एक कार्यकारी अध्यक्ष रहे नेता के पास है स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदन में आरोप को खारिज किया था। मंत्री का कहना था कि किसी तरह की अनियमितता नहीं हुई है केंद्र सरकार की एजेंसी से दवा खरीद हुई है केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन हुआ है।

घोटाले में शामिल मंत्री हैं छोटे अधिकारी क्या जांच करेंगे सीबीआई को दे पूरा मामला:- सरयू राय

दवा खरीद घोटाला का आरोप लगाने वाले विधायक सरयू राय ने कहा है कि दवा खरीद का फैसला कैबिनेट का था , इसमें मंत्री शामिल है तो तीन छोटे पदाधिकारी क्या  जांच करेंगे इस जांच का कोई नतीजा नहीं आने वाला है, इस घोटाले में एक अदृश्य शक्ति काम कर रही है जो विभाग को अपने हिसाब से चला रही है जिस कंपनी को काम दिया गया है उसके सीएनएफ कांग्रेस नेता मानस सिन्हा के पास है इस मामले में यूनिफार्म आकाश बनाया गया है जिसको 11 से 12% कमीशन दिया गया है इस पर मुख्यमंत्री के करीबी शामिल है केंद्र सरकार की एजेंसी इसमें शामिल है सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से कराई ने कहा कि हर जगह प्रावधान का उल्लंघन हुआ है सरकार ने टेंडर से जो दवा खरीदी है वह आधे दाम में है वहीं केंद्र सरकार की कंपनी से दुगने दाम पर खरीद हुई सारी चीजें अधिकारी को इसकी क्या जरूरत है अब इस मामले की जांच कराने की जरूरत है।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend