tantrik

Ranchi News:-विधायक सरयू राय ने स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी है, इस विपत्ति से निपटने बन्ना पहुंचे तांत्रिक की शरण में

Ranchi News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्वी सिंहभूम विधायक सरयू राय खुलकर एक-दूसरे से भिड़ गए हैं. आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण के बाद सरयू राय प्रतिबंधित पिस्टल मामले में पूछताछ करने राजभवन गए थे. उन्होंने वहां इसकी शिकायत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से की। सरयू राय के इस कदम के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

तंत्रिक के शरण में बन्ना

अपने बढ़ते मुद्दे को हल करने के लिए बन्ना गुप्ता अब एक तांत्रिक से सलाह ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को धनबाद के कतरास स्थित गद्दी मोहल्ला स्थित अपने मित्र तांत्रिक अजय शर्मा के घर पहुंचे. करीब एक घंटे तक उन्होंने और उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने यहां पूजा-अर्चना की। इस तथ्य के बावजूद कि इसे पूरी तरह से परिवार-उन्मुख कार्यक्रम के रूप में बिल किया गया है।

सरयू राय ने राजभवन को दी जानकारी 

राजभवन से मुलाकात के बाद सरयू राय ने वीडियो जारी किया. झारखंड में दबंगों की मनमानी बद से बदतर होती जा रही है, ऐसा उन्होंने इस वीडियो में दावा किया है और मैंने राज्यपाल को इस बारे में बताया. उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास प्रतिबंधित बंदूक है। 27 जनवरी को गृह मंत्रालय ने इस आग्नेयास्त्र से संबंधित एक सर्कुलर जारी किया था। जिसके पास यह पिस्तौल है, कहा जाता है, चाहिए। चाहे उसके पास लाइसेंस हो प्रशासन उसे पकड़कर मालखाने में ही रखे। इसकी सूचना उपायुक्त को 27 अप्रैल को दी गई, उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया। मैंने कहा था कि बन्ना गुप्ता अक्सर इस बंदूक का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करते थे।

सरकार से मांगेंगे जानकारी : राज्यपाल
सरयू राय की ओर से जारी वीडियो के मुताबिक राज्यपाल इस जानकारी से अवाक रह गए। उन्होंने कहा कि कोई मंत्री वो काम कैसे कर सकता है, जो प्रतिबंधित है। राज्यपाल ने सरयू राय को आश्वासन दिया है कि इस पर वे सरकार से रिपोर्ट मांगेंगे। और गृह मंत्रालय को भी इसकी सूचना देंगे कि कैसे उसके सर्कुलर का उल्लंघन किया जा रहा है।
बन्ना गुप्ता भी सरयू राय पर उठा चुके हैं सवाल
अश्लील वीडियो प्रकरण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने सरयू राय को डीएनए टेस्ट कराने तक का चैलेंज दे रखा है। इसके अतिरिक्त सरयू राय की पत्नी की मौत के पीछे की वजह, फंड ट्रांसफर करने आदि को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend