RAM YATRA : रांची में गूंजा जय श्री राम का नारा इस्कॉन के अनुनाईयो ने निकाली शोभा यात्रा
RAM YATRA : : कोहरा और धुंध के बीच जय श्री राम का यह शब्द मन को प्रभु श्री राम से जोड़ रहा रहा था। दिलो में अयोध्या के राम लला की प्रतिमूर्ति घर कर रही थी। भक्ति आनंद के सागर में डुबकी लगाते श्रद्धालु जब जय श्री राम कह रहे थे तब ऐसा लग रहा था जैसे हम रांची में नहीं बल्कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करने पहुंच रहे हो दरअसल यह अद्भूत नजारा इस्कॉन के नगर संकीर्तन का है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर इसका खास आयोजन किया गया. इसमें इस्कॉन के सन्यासियों के साथ बड़ी संख्या में अनुयायी और आम भक्तों ने भी भागीदारी निभायी.
सुबह से लगा था भक्तों का तांता
मोरहाबादी मैदान में सुबह छह बजे से ही तांता लगा था. साढ़े छह बजे भक्तों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी. ढोल, झाल और करताल की ताल पर जैसे ही प्रभु नाम संकीर्तन की गूंज वातावरण फैली तो भक्ति रस से सब सराबोर हो गये. अपने इष्ट की भक्ति में झूम-झूम कर नाचते और उछलते-कूदते हुए आगे बढ़ने लगे. इनके पीछे इस्कॉन झारखंड और बिहार के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन प्रभु और नारूगोपाल प्रभु संग बड़ी संख्या में कीर्तन करते चल दिए. महिलाएं हाथों में ध्वज और अयोध्या राम मंदिर के प्रारूप की तस्वीर उठाये शामिल थी. जैसे-जैसे संकीर्तन यात्रा बढ़ता गया, श्रद्धालुओं का कारंवा भी बढ़ता गया. मॉर्निंग वॉकर भी इसमें जुड़ने से खुद को रोक न सके. देखते ही देखते भक्तों की लंबी कतार लग गयी. मैदान का पूरा चक्कर काटने के साथ यात्रा संपन्न हुआ. बिहार जोनल सुपरवाइजर सुंदर गोपाल प्रभु, लीलापुरुषोत्तम प्रभु, रांची के प्रबंधक मधुसूदन मुकुंद दास प्रभु, सर्वज्ञय प्रभु, अरूणदेव कुमार, डॉ राकेश, राधारंजन, राधा सुद, रंजीत सूद, रंजीत प्रभु, राजेश सिन्हा आदि ने इसमें खास तौर से हिस्सा लिया.