RANCHI : चर्चित कोयला करोबारी इजहार अंसारी को छह दिन का रिमांड , कल मंगलवार देर शाम हुए थे गिरफ्तार
RANCHI : झारखण्ड के हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी जिसका सम्बन्ध जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल से बताया जाता है उसे एड के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद बाद कोर्ट ने उन्हें छह दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया। गौरतलब है की इजहार अंसारी को ED ने कल गिरफ्तार किया था। अब ईडी की ओर से इजहार को छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी गयी. इसके बाद अदालत ने छह दिनों की रिमांड की अनुमति दे दी.
छापेमारी के बाद देर शाम ईडी ने इजहार अंसारी को किया था गिरफ्तार
बता दें कि ईडी ने 16 जनवरी को कोल लिंकेज से जुड़े मामले में हजारीबाग स्थित इजहार अंसारी के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद देर शाम ईडी ने इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था. इजहार अंसारी पर कई शेल कंपनियों के जरिये अवैध कोयला कारोबार करने का आरोप है. उस पर निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सहयोग से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने का भी आरोप है.इससे पहले 3 मार्च 2023 को ईडी ने इजहार अंसारी के ठिकानों पर दबिश दी थी. उस छापेमारी में ईडी ने उसके ठिकानों से तीन करोड़ से अधिक नकद बरामद किये थे.