Screenshot 2024 0828 210851

पोक्सो एक्ट के तहत दो दुष्कर्मियों को ठेठईटांगर पुलिस ने भेजा जेल

सिमडेगा से नरेश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा जिले के ठठईटाँगर थाना मुख्यालय के कृष्णा महतो पंडरीपानी एवं आकाश महतो गोतरा सिमडेगा निवासी दुष्कर्म के केस में कांड संख्या 42 /24 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी सच्चिदानंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया सीमा कुमारी एवं मिशा कुमारी (काल्पनिक नाम) उत्तर प्रदेश निवासी हैं। जिसमें एक नाबालिग है एवं दूसरी बालिग है। काल्पनिक नाम सीमा कुमारी एवं मिसा कुमारी की उनके परिजनों से 24 अगस्त 2024 को किसी कारण वश डांट-डपट एवं अनबन हुई। इसी बात को लेकर दोनों घर छोड़कर रेलवे मुंबई स्टेशन पहुंच गई, जहां उनकी मुलाकात कृष्णा महतो ठेठईटाँगर थाना पंडरीपानी निवासी एवं आकाश महतो गोतरा निवासी सिमडेगा से हुई।बताते चलें दोनों आरोपी पहले से काम के सिलसिले में काम करने के लिए गोवा गए थे। दोनों आरोपी घर वापसी कर रहे थे। इसी क्रम में सीमा कुमारी एवं मिशा कुमारी उत्तर प्रदेश की मुलाकात मुंबई स्टेशन पर हुई।लड़कों ने भुक्त भोगी लड़कियों को दिल्ली में काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर झारखंड सिमडेगा ले आए।जिसके बाद सीमा कुमारी को आकाश महतो अपने घर गोतरा सिमडेगा ले गया एवं कृष्णा महतो ठेठईटाँगर थाना पंडरीपानी निवासी अपने घर ले गया। जहां उसे घूमाने के बहाने जंगल की ओर ले गया जहाँ उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटी।दुष्कर्म की घटना घटने के बाद लड़कियों को आरोपियों द्वारा पंडिरीपानी चौक में लाकर छोड़ दिया गया।जिसके बाद इसकी सूचना ठेठईटाँगर पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी भुक्तभोगी लड़कियों को अपने साथ थाना ले आये एवं लड़कियों की निशानदेही पर कृष्णा महतो पंडरीपानी के घर पहुंची और कृष्णा महतो ने पुलिस को लेकर आकाश महतो के घर पहुंची जहां से उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया।

Share via
Send this to a friend