शिवराज सिंह चौहान का हेमंत सोरेन पर हमला कहा बच्चों की मौत हादसा नहीं बल्कि वोट का षड्यंत्र है
उपेंद्र कुमार
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पहुंचे BJP के सह प्रभारी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने वोट के लिए षड्यंत्र किया. जिसके कारण कई युवाओं की जान चली गई.
उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरी की आस लगाए उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ के दौरान 16 युवाओं की जान चली गई, यह कोई दुर्घटना नहीं है, ये हत्याएं हैं जो वोट के लालच में की गई हैं. शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा की हेमंत सोरेन चुनाव के समय सारी घोषणाएं कर रहे हैं यह सिर्फ वोट लेने के लिए दिखावा मात्र है कोई भी योजनाएं पूरी नहीं होने वाली हैं
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ा धड़ी : BJP
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड आएंगे और यहां योजनाओं की सौगात बाटेंगे जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख तेरह हजार एक सौ पंचानवे गरीबों को उनके खाते में आवास योजना के तहत पैसे डाले जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने यह अभी कहा कि जल्द ही झारखंड में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी यह चरणों में होगी और झारखंड के प्रदेश के वरिष्ठ नेता इसका नेतृत्व करेंगे साथ ही स्थानीय नेताओं को भी इस परिवर्तन यात्रा में जोड़ा