महिला ने पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह से लगाई न्याय की गुहार, आठ महीने पूर्व उग्रवादियों के द्वारा पीड़िता के पति की कर दी गई थी हत्या,
रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के पास देर रात न्याय की गुहार लेकर पहुंची एक गरीब आदिवासी महिला। बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के दनरा निवासी पीड़ित महिला सरस्वती देवी ने पूर्व मंत्री श्री सिंह को आवेदन पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है
महिला ने कहा है कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में उसके पति सुखराम मांझी उर्फ सुखराम सोरेन की हत्या बीते आठ महीने पहले उग्रवादियों के द्वारा कर दी गई थी। इस संबंध में चतरोचट्टी थाना में मामला दर्ज भी कराया गया था। परन्तु आठ महीने बीत जाने के बाद भी झारखंड सरकार के द्वारा अभी तक न तो कोई मुआवजा दिया गया है और न ही सरकारी नौकरी दी गई है।
⋅पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय हो गई है। वहीं इस संबंध में पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।