IMG 20240915 WA0049 scaled

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के पिछरी (द.) पंचायत में जनकल्याण योजनाओं का शिलान्यास

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के पिछरी (द.) पंचायत में जनकल्याण योजनाओं का शिलान्यास….

 

15 सितंबर 2024 को पिछरी (द.) पंचायत, पेटरवार प्रखंड, बोकारो जिला में एक भव्य शिलान्यास कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन श्री शांतनु ठाकुर, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, (बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग) भारत सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), श्री एस. एस. लाल, म.प्र. (एसडी और सीएसआर), श्री रंजय सिन्हा, महाप्रबंधक, धोरी क्षेत्र एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बेरमो विधायक के प्रतिनिधि श्री उत्तम सिंह, पिछरी (द.) की मुखिया श्रीमती प्रमिला देवी, जिला परिषद सदस्य श्री अशोक मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता श्री देवीदास, यूनियन प्रतिनिधि श्री जवाहर यादव, कैलाश ठाकुर, भीम महतो, और धोरी क्षेत्र के विभिन्न विभागाध्यक्ष और परियोजना अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 500 से अधिक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह के दौरान सीसीएल की सीएसआर के तहत 150 सोलर लालटेन और जूट बैग जनजातीय छात्रों के बीच वितरित किए गए। इसके साथ ही, 500 से अधिक लोगों ने “स्वच्छता ही सेवा” (SHS) की शपथ ली, जो कि SHS पखवाड़े की शुरुआत का प्रतीक थी। इस सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में रु. 3.63 करोड़ की लागत से पिछरी (द.) पंचायत के तहत बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में शामिल हैं:

करनडीह में पार्क का निर्माण
पेंडरा तालाब का सौंदर्यीकरण
आधुनिक सुविधा युक्त विवाह
मंडप का विद्यापुरी मोहल्ले में
निर्माण
पिछरी (द.) के विभिन्न वार्डों में
15 सोलर हाई मास्ट लाइट्स की
स्थापना

ये परियोजनाएं समुदाय को सशक्त बनाने, सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाने, और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई हैं। ग्रामीणों ने सीसीएल के इस पहल के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि सीसीएल अपने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री निलेंदु कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय समुदाय के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहा है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via