पोटका थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए : BJP ।
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया की पोटका ( पूर्वी सिंहभूम) थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए।
Bjp लीगल सेल ने चुनाव आयोग जाकर वोडका थाना प्रभारी को हटाने की मांग की । इस मौके पर सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की 6 .11.24 को भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के प्रचार वाहन संख्या जे एच 01 जी एफ 2340 को एक व्यक्ति के द्वारा रोका गया और वाहन चालक को मारा पीटा गया साथ ही गांव में घुसकर प्रचार नहीं करने का धमकी भी दिया गया ।इस संदर्भ में जब जयंत भकत ने पोटका थाना में केस करने गए तो एक आवेदन थाना के द्वारा लिया गया परंतु आज तक उस आवेदन पर ना तो कोई कारवाई हुआ ना ही कोई गिरफ्तारी हुई और न ही यह जांच हुआ कि गांव में प्रचार प्रसार नहीं करने के लिए क्या प्रावधान है।मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जांच के आदेश कर दिया है।