वोटिंग से एक दिन पहले बंगलादेशी घुसपैठ के मामले में ED की बड़ी कार्यवाही
.वोटिंग से एक दिन पहले ईडी की बड़ी कारवाई….
बांग्लादेशी घुसपैठ केस में ईडी ने शुरू की कार्रवाई।
झारखंड, बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी।
रांची, पाकुड़, चौबीस परगना, कोलकाता में छापेमारी।
रांची के होटल में बांग्लादेशी युवतियों की बरामदगी के बाद दर्ज हुआ था केस
फर्जी पहचान पत्र बना भारतीय पहचान पर रांची में रह रही थी युवतियां
रांची : बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में रांची समेत कई ठिकाने पर ईडी टीम छापेमारी कर रही है, ईडी की टीम मंगलवार की सुबह झारखंड के रांची और पश्चिम बंगाल में कुल 17 ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. रांची में ईडी की टीम ने बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन,
झामुमो ने जारी किया अपना नया मेनिफेस्टो जाने इस अधिकार पत्र में क्या-क्या है
आश्वी डायग्नोसिस समेत छह ठिकाने पर छापामारी कर रही है, गौरतलब है कि बीते 16 सितम्बर को ईडी ने झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और संदिग्ध घुसपैठ के मामले की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था