Today is the third day of the assembly session, Hemant Soren will prove majority

कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एप्स पर पोस्ट करते हुए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एप्स पर पोस्ट करते हुए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है अपनी पोस्ट में हेमंत सोरेन ने लिखा है…..

IMG 20241128 WA0008 copy 576x604
Before taking oath, acting Chief Minister Hemant Soren posted on social media

जोहर साथियों ,
आज का दिन ऐतिहासिक होगा एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष , प्रेम , भाई चारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा । झारखंड की महान धारा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो भगवान बिरसा भगवान सिद्धों कान्हो, अमर शहीद तिलंगा खड़िया फूलों झानो , पोटो हो , शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी इस विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है आज का दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है आज का यह दिन हमारे सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष , सामाजिक एकता को प्रखर करने के लिए हर रोज लड़ी जाने वाली लड़ाई को दोहराने वाला दिन है । आज का यह दिन हमें यह भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है आज हर गांव , हर शहर में एक आवाज गूंज रहा है इसमें कोई संदेह ना रखें , हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है हमें ना विभाजित किया जा सकता है नहीं शांत किया जा सकता है जब-जब यह हमें पीछे धकेलेंगे हम आगे बढ़ते हैं जब-जब वह हमें शांत करना चाहते हैं हमारी हुल उलगुलान क्रांति की आवाज और प्रखर होती जाती है क्योंकि हम झारखंडी है और झारखंडी झुकता नहीं आज का सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही है तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ लेकर चलने की संकल्प को को पुनः दोहराना होगा हमें अपने अबुआ सरकार के लिए हर झारखंडी को बधाई हमारी लड़ाई अटल है अभिराम है संघर्ष जारी है आखरी सांस तक रहेगा
आपका हेमंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via