BJP organized a seminar program in Dhariadih on the occasion of Veer Bal Diwas.

बीजेपी की ओर से वीर बाल दिवस के निमित्त धरियाडीह मे संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन।

बीजेपी की ओर से वीर बाल दिवस के निमित्त धरियाडीह मे संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन।

BJP organized a seminar program in Dhariadih on the occasion of Veer Bal Diwas.
BJP organized a seminar program in Dhariadih on the occasion of Veer Bal Diwas.

गिरिडीह:भाजपा की ओर से वीर बाल दिवस के निमित्त संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को 12 बजे धरियाडीह स्थित सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के आवासीय कार्यालय में किया गया। भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर एवं जिला प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार यह आयोजन हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिंन्हा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महादेव दुबे एवं संचालन संदीप डगाईच के ने किया। बताया गया कि वीर बाल दिवस वर्ष 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था और इसे राष्ट्रीय पर्व की तरह मानने की अपील की गई थी।

BJP organized a seminar program in Dhariadih on the occasion of Veer Bal Diwas.
BJP organized a seminar program in Dhariadih on the occasion of Veer Bal Diwas.

मुख्य अतिथि राज सिन्हा ने वीर बाल दिवस पर अपनी बातों को बहुत ही भावुकता के साथ रखा। उन्होंने चार साहबजादे के देश के लिए हुए बलिदान को नमन किया। कहा कि पहले शहजादे भाई अजीत सिंह भाई जोरावर सिंह भाई फतेह सिंह एवं भाई जुझार सिंह ने हंसते-हंसते देश के लिए अपने को कुर्बान कर दिया। ऐसे महान सपूतों की वीरगति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है। दिनेश यादव ने वीर सपूतों के साथ साथ उनके पिता गुरु गोविंद सिंह और माता गुजरी जी को याद करते हुए कहा कि उन बच्चों के अदम साहस को देश सदैव याद रखेगा। कहां के जिस तरह से इस्लामी धर्म को स्वीकार करने से ठुकरा दिया था यह उन छोटे से बच्चों के लिए बहुत बड़ी बात है और हंसते हंसते प्राणों को गंवा दिए।

BJP organized a seminar program in Dhariadih on the occasion of Veer Bal Diwas.
BJP organized a seminar program in Dhariadih on the occasion of Veer Bal Diwas.

मौके पर नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा प्रकाश सेठ अनूप सिंन्हा संत कुमार लल्लू संगीता सेठ प्रकाश दास संजीत सिंह पप्पू अमर शर्मा ज्योति शर्मा आदित्य यादव मन्नू उपाध्याय, देवराज,विनय सिंह मिथुन चंद्रवंशी,संजीव सिंह गुड्डू,उत्तम पांडे जयशंकर सिंन्हा, नीलू सिंन्हा,मनोज शंघाई,सोनू चौरसिया,विवेश जलान,विशाल गुप्ता,समेत कई कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via