कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श।
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श।
रांची: पार्टी के अल्पसंख्यक विंग को और ज़्यादा सशक्त व धारदार बनाने को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर आलम की अध्यक्षता और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में अहम बैठक हुई। बैठक में अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े विभिन्न जिलों के अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को निर्देश देते हुए कहा गया कि पार्टी के इस्तहकाम में अल्पसंख्यक विभाग की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। कहा गया कि अभी 18 दिसंबर को गौतम अडानी मामले को लेकर राजभवन मार्च का प्रोग्राम तय किया गया है इस प्रोग्राम को सफ़ल बनाने में अल्पसंख्यक विभाग अपना योगदान दें। साथ ही बैठक में पूरे झारखंड में अल्पसंख्यकों के मसाइल पर चर्चा करते हुए कहा गया कि इसके हल के लिए एक-एक कार्यकर्ता समर्पित होकर काम करें। बैठक में पंचायत से लेकर प्रखंड और प्रदेश कमेटी तक अल्पसंख्यकों की उचित प्रतिनिधित्व के मसले पर भी बातचीत की गई।