जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राँची : झारखण्ड में दो विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है. दुमका और बेरमो चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मियां बढ़ गई है और आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है, तो वहीं बीजेपी के प्रदेश नेताओं द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है. इधर बुधवार को एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता आयोजन कर बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी मर्यादा भूल गए हैं. संथाल परगना में जाकर शिबू सोरेन के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उनके परिवार बच्चों और शिबू सोरेन का जनाजा निकालने की बात कह रहे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबूलाल मरांडी की मानसिकता धीरे – धीरे क्या हो गई है. शुरू से ही बाबूलाल मरांडी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के पीछे दौड़ते रहे हैं और इसी वजह से वह अपने आप को बेचकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उनकी आशिकी जगजाहिर है बाबूलाल मरांडी से जुड़े एक चुनावी वीडियो दिखाते हुए उन्होंने कहा की बाबूलाल मरांडी का अस्तित्व क्या है. भाजपा का भद्द इन नेताओं के कारण लगातार पीट रहा है और भाजपा नेतृत्व के हिदायत के बावजूद इनके नेताओं के मुंह में लगाम नहीं है, यही स्थिति रही तो झारखंड मुक्ति मोर्चा इनका मुकुल जवाब देगी और सूबे के जनता भी दुमका और बेरमो उपचुनाव के जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी.
उन्होंने कहा कि एक समय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बाबूलाल मरांडी को हर मंच से उन्हें कोशा करते थे, राज्य के लिए उन्हें कोढ़ कहा करते थे. लेकिन अब बाबूलाल जी कुतुबमीनार से हरिद्वार दर्शन कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी कर रहे हैं.





