IMG 20250223 WA0021 scaled

रांची जिला के 05 अंचलों में दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का हुआ आयोजन

रांची जिला के 05 अंचलों में दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का हुआ आयोजन

Revenue camp related to filing and rejection was organized in 05 areas of Ranchi district.
Revenue camp related to filing and rejection was organized in 05 areas of Ranchi district.
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा नामकुम अंचल में आवेदकों को प्रदान किया गया शुद्धि पत्र
अरगोड़ा, नामकुम, कांके, रातू एवं मांडर में शिविर का आयोजन
10 डिसिमल तक के लंबित मामलों का किया गया निष्पादन
अस्वीकृत दाखिल-खारिज मामलों की वरीय पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी समीक्षा

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर आज फिर से जिला के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। पिछले 22 दिनों में ये तीसरा मौका है जब ज़िला के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज़ से संबंधित शिविर का आयोजन कर 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) निर्गत किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नामकुम अंचल में आयोजित शिविर में पहुँचे जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा नामकुम अंचल में आवेदकों को शुद्धि पत्र प्रदान किया गया। जबकि अरगोड़ा, कांके, रातू एवं मांडर में वरीय पदाधिकारियों द्वारा आवेदकों को करेक्शन स्लिप दिया गया।

म्युटेशन के कुल 990 मामलों का निष्पादन

आज पांच अंचलों में आयोजित दाखिल-खारिज शिविर में म्युटेशन के कुल 990 मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि 1317 मामले अस्वीकृत किये गए। सबसे ज्यादा नामकुम अंचल में 701 आवेदन स्वीकृत किये गए, जबकि अरगोड़ा में 94, कांके में 54, रातू में 99 और मांडर में 42 आवेदन स्वीकृत किये गए। नामकुम अंचल में 959, कांके में 182, रातू में 151, मांडर में 25 और अरगोड़ा में 00 मामले रिजेक्ट किए गए।

IMG 20250223 WA0017

 आवेदनों की वरीय पदाधिकारी करेंगे समीक्षा

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को बिना ठोस कारण के दाखिल-खारिज के आवेदन को अस्वीकृत न करने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। उन्होंने सभी अंचल में वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है, जो कैम्प में अस्वीकृत मामलों की समीक्षा करेंगे कि रिजेक्शन का कारण सही है या नहीं।बिचौलिये दिखें तो स्थानीय थाना को सूचित करें – जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने एक बार फिर से कहा है कि अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखे तो फौरन स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें। उन्होंने आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9430328080 (अबुआ साथी) पर इसकी जानकारी देने की बात कही।

Share via
Share via