झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर शहर में विशेष तैयारियां, घर से निकलने के पहले देख ले रूट लाइन।
झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर शहर में विशेष तैयारियां, घर से निकलने के पहले देख ले रूट लाइन।

रांची: झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर शहर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है..सरहुल पूजा को लेकर सिरमटोली चौक पर भव्य तरीके से सभी व्यवस्था की जा रही है. आपको पता है की 1 अप्रैल को रांची में सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जायेगी इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं.. इससे संबंधित रूट चार्ट ट्रैफिक एसपी ने जारी कर दिया है…जारी आदेश के मुताबिक मंगलवार सुबह 6 बजे से रात्रि 12.30 बजे तक शहर में भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सभी प्रकार के भारी वाहन रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही आ सकेंगे और वहीं से अन्य मार्गों पर जा सकेंगे.
जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक तक के मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
पुराने नगर निगम कार्यालय मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.








