धनबाद डाक प्रमंडल में फर्जी मार्कशीट से नौकरी का घोटाला, तीन ग्रामीण डाकसेवक बर्खास्त
धनबाद डाक प्रमंडल में फर्जी मार्कशीट से नौकरी का घोटाला, तीन ग्रामीण डाकसेवक बर्खास्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!धनबाद, 2 जुलाई : धनबाद डाक प्रमंडल में ग्रामीण डाकसेवक (GDS) भर्ती में फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी हासिल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भारतीय डाक विभाग ने तीन ग्रामीण डाकसेवकों—बंकु पासवान (निरसा चट्टी डाकघर, मदनपुर शाखा), नागेंद्र कुमार (कतरासगढ़ डाकघर, रोआम शाखा), और टीपू कुमार (झरिया, भागाबांध शाखा)—को जाली मार्कशीट जमा करने के आरोप में तत्काल बर्खास्त कर दिया है।
जांच में पता चला कि तीनों अभ्यर्थियों ने मैट्रिक में 95% से अधिक अंक दर्शाने वाली फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी हासिल की थी। डीजी लॉकर के माध्यम से सत्यापन के दौरान उनकी असली मार्कशीट नहीं मिली। इनमें से दो अभ्यर्थी बिहार और एक देवघर, झारखंड के निवासी हैं। वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने तीनों के खिलाफ बर्खास्तगी का आदेश जारी करने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
यह मामला जुलाई 2024 में हुई 120 ग्रामीण डाकसेवक पदों की भर्ती के दौरान सामने आया, जिसमें चयन मैट्रिक के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया गया था। विभाग ने 96 अभ्यर्थियों की मार्कशीट को सही पाया, लेकिन 24 अन्य की जांच अभी जारी है।
डाक विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी धांधली रोकने के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को और सख्त करने का निर्णय लिया है।








