20250713 194313

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत शिव घाट रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है , तीसरी बार चोरी की घटना से लोग परेशान

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत शिव घाट रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है , तीसरी बार चोरी की घटना से लोग परेशान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर में इन दोनों चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है ताजा मामला जुगसलाई थाना अंतर्गत शिव घाट रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर का है जहां पिछले तीन दिनों से लगातार अज्ञात चोरों द्वारा दान पेटी और मंदिर के अन्य सामानों पर हाथ साफ किया गया देर रात चोरों ने तीसरी बार पीछे के रास्ते से घुसकर शिवलिंग में लगे नाग, त्रिशूल समेत मंदिर में पूजन से संबंधित बर्तनों पर हाथ साफ कर चलते बने ।

Screenshot 20250713 194144

जानकारी मिलते ही कमेटी के लोगों ने इस संबंध में जुगसलाई पुलिस को सूचना दी साथ ही लिखित शिकायत दर्ज कराई है जहां जुगसलाई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जानकारी देते हुए केयरटेकर सुनील शर्मा ने बताया कि शाम होते साथ पूरे क्षेत्र में नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है वो और उनके परिवार उस स्थान में अकेला रहते है

ऐसे में कभी भी अनहोनी की घटना घट सकती है , पिछले 2 दिन पहले दान पेटी की चोरी हुई थी आज सुबह जब वे मंदिर खोलने आए तो देखा की बाबा भोलेनाथ में लपेटे हुए नाग त्रिशूल और पूजा के बर्तन गायब हैं साथ ही उन्होंने बताया कि जैसी घटना नशेड़ियों द्वारा की जा रही है कभी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई जा सकती है, उन्होंने जिला प्रशासन से उस स्थान में टीओपी और पुलिस गश्ती करने की मांग की है।

 

Share via
Send this to a friend