रजरप्पा पर्यटन स्थल के रखरखाव के लिए सीसीएल, सेवा फाउंडेशन और जिला प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय एमओयू
रामगढ़ : झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रजरप्पा के दैनिक रखरखाव और देखभाल के लिए मंगलवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), सेवा फाउंडेशन और रामगढ़ जिला प्रशासन के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट, रामगढ़ में संपन्न हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भैरवी और दामोदर नदी के संगम पर स्थित रजरप्पा में प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक आते हैं। इस एमओयू के तहत सीसीएल के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड के सहयोग और जिला प्रशासन की निगरानी में सेवा फाउंडेशन के स्वयंसेवक अगले दो वर्षों तक इस परियोजना को कार्यान्वित करेंगे। परियोजना का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों, नदी घाटों आदि की नियमित सफाई, कचरे का संग्रहण और उसका सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करना है।
समझौते पर सीसीएल के सीएसआर महाप्रबंधक सिद्धार्थ एस लाल, रामगढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी मारकस हेमरोम और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक एस ठाकुर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शरविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


