20250809 162049

कहां हैं पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ? , कपिल सिब्बल ने x पर पोस्ट कर जताई चिंता

कहां हैं पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ? , कपिल सिब्बल ने x पर पोस्ट कर जताई चिंता

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डेस्क: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई 2025 को पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी सार्वजनिक अनुपस्थिति पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जाहिर है स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था, जो संसद के मानसून सत्र के पहले दिन हुआ। इस अप्रत्याशित कदम के बाद से धनखड़ की कोई खबर नहीं मिली है, जिससे अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

कपिल सिब्बल का x लिंक

https://x.com/KapilSibal/status/1954041228238152020?t=B89YIDiIlU0CEunLO_LNLw&s=19

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल उठाया है। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में पूछा, “जगदीप धनखड़ कहां हैं? क्या वह सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा?” सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगते हुए कहा कि देश को अपने पूर्व उपराष्ट्रपति की स्थिति के बारे में चिंता होनी चाहिए। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि क्या अब धनखड़ की तलाश के लिए हैबियस कॉर्पस याचिका दायर करनी पड़ेगी।

सिब्बल ने पहले धनखड़ के इस्तीफे पर दुख जताया था और उन्हें देशभक्त व राष्ट्रवादी बताया था। उन्होंने दावा किया कि धनखड़ उनके पुराने मित्र हैं और दोनों ने कई कानूनी मामले साथ में लड़े हैं।

 

Share via
Send this to a friend