20250901 081753

सोगड़ा चर्च में संत मोनिका का पर्व धूमधाम से मनाया गया, विशेष मिसा पूजा का किया गया आयोजन

शंभू कुमार सिंह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : सोगड़ा स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को संत मोनिका का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष मिसा पूजा का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई पल्ली पुरोहित फा. सिल्बानुश केरकेट्टा ने की। अपने प्रवचन में उन्होंने संत मोनिका के जीवन, त्याग और धैर्य को रेखांकित करते हुए उन्हें सभी माताओं के लिए आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि संत मोनिका ने प्रार्थना, धैर्य और प्रेम के माध्यम से अपने परिवार और समाज को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने भी शिरकत की। उन्होंने संत मोनिका के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा, “आज के दौर में समाज और परिवार के निर्माण में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है। संत मोनिका ने अपने धैर्य और प्रार्थना से अपने पुत्र को नई दिशा दी, उसी तरह हर महिला समाज में परिवर्तन की ध्वजवाहक बन सकती है।” जोसिमा ने आगे कहा कि माताएं और बहनें न केवल परिवार, बल्कि समाज को भी मजबूत आधार प्रदान करती हैं। उन्होंने संत मोनिका के धैर्य, प्रेम और आस्था को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

जोसिमा खाखा ने इस अवसर पर शिक्षा, समाज सेवा और पारिवारिक योगदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। सम्मानित महिलाओं ने संत मोनिका को अपनी प्रेरणा बताते हुए खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में मसीही समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share via
Share via