अबुल मियां को लातेहार जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
लातेहार, मो०अरबाज
लातेहार/बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के रहमत नगर मोहल्ला निवासी अबुल मियां को लातेहार जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वारिस अंसारी ने जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अबुल मियाँ को एक पत्र देकर की हैl मनोनीत करते हुए लातेहार जिला अध्यक्ष वारिस अंसारी ने कहा है कि अबुल मियां के जिला उपाध्यक्ष बनने से लातेहार जिले में झामुमो और मजबूत होगा l
अबुल मियां के लातेहार जिला उपाध्यक्ष बनने पर बालूमाथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष दिलशेर खान युवा मोर्चा के सचिव इनामुल अंसारी कासिम अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक जिला सचिव प्रेम कुमार गंजू किसान मोर्चा के सचिव नागदेव राम समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी हैl