झारखण्ड पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के बीच MoU में विस्तार: पुलिसकर्मियों के लिए नई बीमा सुविधा

राँची : झारखण्ड पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच सैलरी पैकेज MoU में नई सुविधाओं को जोड़ते हुए आज पुलिस मुख्यालय, राँची में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में SBI के पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने भाग लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस जोड़ा गया
बैठक में बताया गया कि इस MoU के तहत अब 10 लाख रुपये का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत, यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से होती है, तो उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा।

पहले से उपलब्ध सुविधाएँ
इस सैलरी पैकेज में पहले से ही 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा, 1.60 लाख रुपये का जीवन बीमा, 1 करोड़ रुपये का पूर्ण विकलांगता कवरेज, और 80 लाख रुपये का आंशिक विकलांगता कवरेज शामिल है। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए भी कई लाभकारी योजनाएँ उपलब्ध हैं।

43 परिवारों को मिला बीमा लाभ
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में हुए पहले MoU के बाद से अब तक 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आकस्मिक बीमा लाभ प्रदान किया गया है, जबकि MoU से पहले की घटनाओं में 9 परिवारों को सहायता मिली। इस प्रकार, पिछले दो वर्षों में कुल 43 परिवारों को इस पैकेज के तहत लाभ पहुँचाया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने जताया आभार
पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि SBI ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के हित में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने SBI के मुख्य प्रबंधक श्री विकास कुमार पांडे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में झारखण्ड पुलिस की ओर से प्रभात कुमार (पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा), ए. विजयालक्ष्मी (पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण), क्रांति कुमार गडिदेशी (पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार), डॉ. माईकलराज एस. (पुलिस महानिरीक्षक, अभियान), अनुप बिरथरे (पुलिस महानिरीक्षक, जगुआर), इंद्रजीत माहथा (पुलिस उप-महानिरीक्षक, जगुआर), एस. कार्तिक (पुलिस उप-महानिरीक्षक, झा.स.पु.), सुरेन्द्र कुमार झा (पुलिस उप-महानिरीक्षक, कार्मिक), चौथे मनोज रतन (पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा), संध्या रानी मेहता (पुलिस उप-महानिरीक्षक, बजट), और पुलिस एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। SBI की ओर से विवेक चंद्र जयसवाल (जीएम, एनडब्लू, झारखण्ड), मनोज कुमार (डीजीएम, बी एड ओ, राँची), सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।








