लालू अभी जेल में ही रहेंगे, नहीं मिला बेल.
Team Drishti.
रांची : चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत पर आज सुनवाई हुई. लालू यादव की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत प्रदान किए जाने की गुहार लगाई गयी थी. आज जमानत पर सुनवाई के दौरान सीबीआई नें सपथ पत्र दाखिल करनें को लेकर समय मांगा जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 23 नवंबर को शपथ पत्र दाखिल करने को कहा और बेल की सुनवाई की तारीख 27 नवंबर को निर्धारित किया.
आज बेल नहीं मिलनें से मायूस लालू यादव के करीबी सेवादार इरफान नें दुख प्रकट करते हुए कहा कि अब लालू जी की रिहाई के बाद ही हमलोंगों का दिवाली मानेगी. गौरतलब है कि चारा घोटाले के चार मामलों में यादव को सजा मिली है, जिनमें से चाईबासा के दो मामले व देवघर के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है.