महिला ने लगाया गांव के एक युवक पर यौन शोषण का आरोप.
गिरिडीह, दिनेश.
गिरिडीह : सरिया थाना में आवेदन देकर एक महिला ने गांव के एक युवक पर यौन शोषण व अवैध सम्बन्ध लगभग चार वर्षों से करते आने का आरोप लगायी है. दरअसल घटना सरिया थाना क्षेत्र के मंदरामो निवासी एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर बहला फुसलाकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला के द्वारा सरिया थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमें लिखा है कि बुधवार 4 नवंबर 2020 को मैं सरिया बाजार गयी थी इसी दौरान रेलवे फाटक के पास गांव का ही भोला दास मिल गया और वह मुझे बहला फुसलाकर चन्द्रमारनी जंगल ले गया और जबरन मेरे साथ नाजायज संबंध बनाया। जब मैं इस बारे में शिकायत करने की कोशिश की तो उसके द्वारा मुझे व मेरे दोनों पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी, जिससे मैं काफी भयभीत हो गयी। इस घटना की सूचना जब मेरे ससुराल वालों को मिला तो वे मुझे घर में घुसने नहीं दे रहें हैं। इसलिए मामले को संज्ञान में लेते हुए इंसाफ दिलाने की माँग की है।
हालांकि पत्रकारों को दिए बयान में महिला ने बताया है कि उक्त युवक पिछले चार सालों से शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण कर रहा था लेकिन जब अब शादी करने की बात कही जा रही है तो वह मुकर रहा है। बताया है कि पिछले चार वर्षों में मुझे वो सारी सुविधा उपलब्ध कराया जो एक पत्नी को दिया जाता है कहा कि मेरे मांग में सिंदूर भी डाला है मगर अब उसके घरवाले और वो दोनों मुझे रखने से इनकार रहे हैं।