20201107 131633

आदिवासी बच्चे की मदद को सामने आए सीएम.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त रांची को चान्हो स्थित पकरियो गांव निवासी 12 वर्षीय आदिवासी बच्ची सरिता उरांव को उचित दवा एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया है।

आज होगी रिनपास में भर्ती
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त रांची ने सीडीपीओ को सरिता की स्थिति जानने का निदेश दिया। मुख्यमंत्री को उपायुक्त ने अवगत कराया कि सरिता मानसिक रोग से ग्रस्त है। उसके माता पिता ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने हेतु अपनी सहमति दी है। आज सरिता को रिनपास में भर्ती किया जाएगा।

बीमार हुई और भूल गई सब कुछ

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि सरिता दो वर्ष की उम्र में बीमार पड़ी थी। नौ दिनों तक उसे होश नहीं आया, लेकिन जब होश आया तो सब कुछ भूल चुकी थी। इस स्थिति में कुछ अनहोनी न हो जाये, इसलिए उसके माता-पिता उसे पिछले सात साल से पैरों में रस्सी बांध घर पर रखते हैं। आर्थिक तंगी की वजह से परिजन बेहतर इलाज कराने में असमर्थ हैं। इन बातों से अवगत होने के उपरांत मुख्यमंत्री ने बच्ची के बेहतर इलाज हेतु आदेश दिया है।

Share via
Send this to a friend