Img 20201106 232059

अवैध कोयले पर छापेमारी , पत्रकार पर हमला

झारखंड के जामताड़ा जिले में जिस तरह कोल माफियाओं के हौसले बुलंद है जो दिन रात कोयले की तस्करी कर रहे हैं ऐसे में माना जाता है ऐसे कोल माफियाओं को प्रशासन की तनिक भी डर नहीं सूबे मैं जिस तरह इन माफियाओं का प्रचंड लहरा रहा है जैसे कि प्रशासन को ही अपना गुलाम समझते हैं जामताड़ा जिले में कुंठा यादव तपन और अजीत यादव यह उन माफियाओं का नाम है जो यह कहते नही थकते तस्करी नहीं रोक सकते बलि चढ़ा देंगे किसी की जामताड़ा के हुकापाड़ा गांव में प्रशासन द्वारा छापेमारी की कवरेज को गए पत्रकार अभिजीत दुबे पर जिस तरह जानलेवा हमले हुए ऐसे में साफ है कि हम किसी से नहीं डरते हम ही यहां के माफिया है जहां एक तरफ प्रशासन के मुखिया पूरे प्रदेश को गलत कामों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुंठा यादव जैसे लोग प्रशासन की आंख में धूल झोंक रहे और ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है कि इन माफियाओं के नाम इतने चर्चित हैं फिर भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश क्यों नहीं लगा रही गरीब मजदूरों को अपने जाल में फंसा के ऐसे माफिया कोयला तस्करी करा रहे हैं
रोज बड़ी संख्या में यह कोयले की तस्करी करते हैं कुंठा यादव जैसे माफिया जामताड़ा जिले के आबोहवा में जहर घोलने का काम कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via