IMG 20201108 WA0005

राँची महानगर काली पूजा समिति की बैठक संपन्न.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : आज राँची महानगर काली पूजा समिति की बैठक चैती दुर्गा पूजा परिसर में हुई। मीटिंग में काली पूजा राँची महानगर के संरक्षक आलोक दुबे, अध्यक्ष विनय सिंह, अमरनाथ सरकार, रोबिन सिन्हा, कुमार कुशार्ग, किरण प्रकाश, सचिन मिर्धा, नवरत्न साव शामिल हुए। बैठक में काली पूजा को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श हुआ। विमर्श के दौरान काली पूजा समिति ने यह निर्णय लिया की समिति राँची महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी पूजा पंडालों में सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण करेगी। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि लोगो को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक भी करेगी।

बैठक के पश्चात राँची महानगर काली पूजा समिति के वरीय संरक्षक आलोक दुबे ने कहा कि, राँची महानगर काली पूजा समिति सरकार से यह मांग करती है कि काली पूजा को लेकर सरकार नए दिशा निर्देश दे ताकि पूजा को और सुगम बनाया जा सके। श्री दुबे ने कहा की आयोजकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह तय करने में की पंडाल और मूर्ति का प्रारूप क्या हो।

राँची महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि, सरकार को दुर्गा पूजा के समय के दिशा निर्देश में बदलाव करना चाहिए, चूंकि काली पूजा और दुर्गा पूजा में अंतर है। काली पूजा हर गली मोहल्ले में होता है ऐसे में गली मोहल्लों की साज सज्जा करने की इजाजत दे। उन्होंने कहा कि, काली पूजा में तय लोगो से अधिक लोगो की जाने की इजाजत दे सरकार।

बैठक में करण सिंह, बबलू वर्मा, अजित सिंह ( टिंकू ), रोहन सिंह, चंदन वर्मा, मोहित रजक, सुभम कुमार, अर्जुन सिंह, शशांक शर्मा, श्याम सिंह, आशीष रजक, राहुल साहू, सूरज चद्रवंशी थे।

Share via
Send this to a friend