20251122 175959

जमशेदपुर , लाखो के अवैध ढंग से कोरल का व्यापार करने वाले गिरोह  चार गिरफ्तार

जमशेदपुर , लाखो के अवैध ढंग से कोरल का व्यापार करने वाले गिरोह  चार गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर वन प्रमंडल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा वन प्रमंडल की टीम ने छापेमारी कर समुद्र मे पाया जाने वाला कोरल को जप्त किया है, इसके अलावा कोरल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, कोरल की कीमत लाखों मे आकि जा रही है, समुद्र मे पाया जाने वाला कोरल कई कामों मे आता है ।

वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरल लेकर साकची के एक निजी होटल मे कुछ लोग ठहरे हुए है, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया, टीम ने होटल मे छापेमारी कर चार लोगों को कोरल के साथ गिरफ्तार किया ।

डीएफओ सब्बा आलम अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरल समुद्र मे पाया जाने वाला एक कीमती चीज है, जिसकी तस्करी करना वन अधिनियम एक्ट का उलंगन करना है, उन्होंने कहा कि समुद्र मे पाया जाने वाला कोरल की कीमत लाखों रुपया है, इसके उलंगन करने के आरोप मे चार लोगों मे से एक पश्चिम सिंघभूम और तीन रांची जिला के रहने वाले है, फिलहाल सभी आरोपियों को वन अधिनियम उलंघन के मामले मे जेल भेज दिया गया है।

 

Share via
Send this to a friend