20251123 102502

दुमका में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पत्नी-बच्चे का घर में और पति का खेत में मिला शव

झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदेही गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक ही परिवार के चार लोग मृत अवस्था में मिले हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो नन्हे बच्चे शामिल हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस के अनुसार, घर के अंदर पत्नी आरती कुमारी (27 वर्ष) और दोनों बच्चों, बेटी रूही कुमारी (4 वर्ष) तथा बेटा विराज कुमार (2 वर्ष) के शव बरामद किए गए। जबकि पति बीरेंद्र कुमार (32 वर्ष) का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला। उसके गले पर रस्सी के गहरे निशान पाए गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या के बाद हत्या या सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल सकेगा।

घटना स्थल दुमका जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हर पहलू से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार में कोई आर्थिक तंगी या पारिवारिक कलह की बात सामने नहीं आई है, लेकिन सभी संभावनाओं पर जांच की जा रही है।

Share via
Send this to a friend