20251123 193723

सिमडेगा में धूमधाम से मनाया गया ख्रीस्त राजा पर्व, हजारों लोगों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

सिमडेगा : आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा में रविवार को कैथोलिक समुदाय ने ख्रीस्त राजा पर्व (Feast of Christ the King) को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवा शामिल हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्य कैथोलिक चर्च से शुरू हुई शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा की अगुवाई परी के वेश में सजी छोटी-छोटी बच्चियां कर रही थीं, जो देखते ही बनता था। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर बच्चों और युवाओं ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा थी।

स्टेडियम में गुमला डियोसीज के बिशप माननीय विंसेंट बरवा ने पूरे विधि-विधान के साथ ख्रीस्त राजा की प्रतिमूर्ति की स्थापना की और विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और रोमांच देखा गया।

पल्ली पुरोहित फादर एडमोन बाड़ा ने बताया, “ख्रीस्त राजा पर्व कैथोलिक चर्च का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो चर्च के लिटर्जिकल वर्ष का समापन करता है। आज विश्व भर में ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा और प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इस पर्व के साथ ही क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं और खुशियों का दौर प्रारंभ होता है।”

सिमडेगा में हर साल की तरह इस बार भी ख्रीस्त राजा पर्व आदिवासी संस्कृति के रंग में रंगा नजर आया। पारंपरिक वाद्य यंत्र, नृत्य और रंग-बिरंगे परिधानों ने शोभायात्रा को और भी भव्य बना दिया।

Share via
Share via