बोकारो थर्मल कार्मल स्कूल में किया गया ख्रीस्त राजा जयंती समारोह का आयोजन।
बोकारो थर्मल कार्मल स्कूल में किया गया ख्रीस्त राजा जयंती समारोह का आयोजन।
बेरमो अनुमंडल स्थित कार्मल स्कूल बोकारो थर्मल में ईसाई समुदाई के लोगों के द्वारा ख्रीस्त राजा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ख्रीस्त राजा ईशा मसीह का मिस्सा पूजा बलिदान चढ़ाया गया। साथ ही ईशा मसीह को अपना राज घोषित करते हुए प्रार्थना किया गया। यहां फादर माइकल लकड़ा ने उपस्थित लोगों को ख्रीस्त राजा प्रभु ईसा मशीह के जीवनी को बतलाते हुए कहा कि ख्रीस्त राजा ही दुनिया के रक्षक है। जो सभी का कल्याण करते हैं। यहां प्रभु ईसा मशीह का बाल रूप माता मरियम आदि झांकी भी छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही ख्रीस्त राजा के साथ बोकारो थर्मल में जुलुश भी निकाला गया जो कार्मल स्कूल से शुरू होकर लाल चौक, झारखंड चौक आदि चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस कार्मल स्कूल समारोह स्थल पहुंचा। इस अवसर पर जारंगडीह धोरी माता तीर्थालय, कुरुक्पनीया, करगली आदि स्थानों ईमानवेल टेटे , निरंजन कुजूर, सिमोन राज, जेम्स राजन आदि फादर एवं ईसाई समुदाय के महिला पुरुष ख्रीस्त ईसाई विश्वासी परिवार के लोग उपस्थित हुए।