पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 420 लीटर शराब सहित एक गिरफ्तार
पलामू : पलामू सदर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक बेलोरो पिकअप वाहन से करीब 420 लीटर अवैध शराब बरामद की है। वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और छत पर विशेष रूप से बनाया गया गुप्त चैंबर मिला, जिसमें शराब छिपाई गई थी। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित कुमार (23 वर्ष), पिता लाल बाबू राय, निवासी कानू विशनपुर, पोस्ट- अलवासनगर, थाना- खानपुर, जिला- समस्तीपुर (बिहार) के रूप में हुई है।
4 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि चियांकी स्थित बाबा ढाबा होटल के पास एक सफेद रंग की डाक पार्सल बेलोरो पिकअप (नंबर UP 65 CT 6722) संदिग्ध हालत में खड़ी है। सदर थाना प्रभारी लाल जी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने वाहन की गहन तलाशी ली। प्रथम दृष्टया वाहन खाली लगा, लेकिन छत पर वेल्डिंग व स्क्रू से बने गुप्त बॉक्स को खोलने पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। जांच में नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई।
मामला सदर थाना कांड संख्या 138/2025 के तहत दर्ज किया गया है। धाराएं 274/275/336(3)/338/340(2) बीएनएसए तथा 47(ए) उत्पाद अधिनियम की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।
पलामू पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध शराब या अन्य मादक पदार्थों की किसी भी तरह की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में दें। आपकी गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।





