20201113 162409

महिला सुरक्षा को लेकर एसपी गंभीर.

Garhwa, V K Pandey.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गढ़वा : जिले में इन दिनों महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसपी काफी गंभीर है। अब वे महिलाओं के किसी भी मामले में कार्यवाई की मूड में आ गई है। इसे लेकर एसपी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। गौरतलब है कि शहर के पुलिस लाइन में आज जिले भर के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा गया। क्योंकि इधर कुछ दिनों से जिले में महिलाओं के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है और उसी तेजी से कार्यवाई भी की गई है।

एसपी ने सभी थाना प्रभारी को महिलाओं के मामले में त्वरित और कड़ी कार्यवाई करने का निर्देश दिया और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में इसके अलावे लंबित वारंट का निपटारा, अवैध आर्म्स कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाई करने का भी निर्देश दिया। एसपी ने के कहा कि महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही थाना स्तर पर टीम का गठन किया जा रहा है ताकि लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। साथ ही साथ एसपी द्वारा इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह , लक्ष्मीकांत सहित दो थाना प्रभारी को अच्छे कार्यो के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

Share via
Send this to a friend