20251219 192946

झारखंड क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई, खेल इकोसिस्टम पर जोर

रांची : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने पूरी टीम के साथ विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को सांकेतिक रूप से सौंपी और जीत का जश्न मनाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखंड की यह जीत एक बड़ी उपलब्धि है और पूरे राज्य को इस पर गर्व है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में खेलों का मजबूत इकोसिस्टम बनाया जाएगा, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिले। स्कूल और कॉलेज स्तर से ही खेलों को बढ़ावा देने की मजबूत शुरुआत की जाएगी।

ईशान किशन और अन्य खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ अपना प्रदर्शन और अनुभव साझा किया। मुख्यमंत्री ने जेएससीए से विदेशों में प्रशिक्षण और मैचों की व्यवस्था करने की पहल करने को कहा, ताकि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिले।

मुख्यमंत्री ने परंपरागत खेलों के पुनरुत्थान और पंचायत से राज्य स्तर तक नियमित प्रतियोगिताओं के आयोजन पर बल दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी। झारखंड को खेलों की दुनिया में मजबूत दावेदारी पेश करने वाला राज्य बनाने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम सहित अन्य सदस्य, टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मौजूद थे।

Share via
Share via