जेल से फोन करने पर फंसे लालू, रिम्स में कराए गए शिफ्ट.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : चारा घोटाला में सज़ायाफ़्ता आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रिम्स के केली बंगले से हटाकर फिर से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. लालू यादव का नया ठिकाना अब रिम्स के पेइंग वार्ड नंबर 11 हो गया है जहां पूर्व में वे इलाज़रत थे.

लालू यादव को आनन फानन केली बंगले से हटानें का कारण लालू यादव द्वारा वहां जेल मैनुअल का खुलकर उल्लंघन करना रहा. गौरतलब है कि लालू यादव बिहार विधानसभा के स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव के पूर्व कुछ एनडीए विधायकों से कथित रूप से मोबाइल पर बात करने के आरोपों और इसका ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एनडीए विधायकों को यूपीए के साथ आने की बात कह रहे थे. वीडियो वायरल होनें के बाद राज्य सरकार सहित जेल प्रशासन पर सवाल उठनें लगे थे. जेल आइजी नें रिम्स प्रबंधन को चिट्ठी लिखकर लालू यादव को रिम्स में शिफ्ट करनें को कहा.

गौरतलब है कि बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा थी कि लालू यादव जेल में रहकर फोन के जरिये एनडीए विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन देकर यूपीए को सपोर्ट करनें की बात कर रहे थे. लालू यादव का इससे पहले भी कई बार जेल मैनुअल का उल्लंघन का आरोप लगते रहे हैं और कई तस्वीरे भी सार्वजनिक हुई हैं.





