लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 6 हफ्ते के लिए टली.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राँची : लालू यादव की जमानत एक बार फिर टल गई है। झारखंड हाइकोर्ट में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। सुनवाई से पहले समय की मांग को लेकर दोनों तरफ से कोर्ट से निवेदन किया गया था। लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया की हमें सजा की अवधि का सर्टिफाइड कॉपी नहीं मिला है, इसको लेकर उनकी तरफ से कोर्ट से 6 सप्ताह का समय मांग गया।

साथ ही सीबीआई के वकील की माता जी का देहांत हो जाने के कारण उन्होंने भी कोर्ट से सुनवाई के लिए समय मांग लिया है। जिसके मद्देनज़र लालू यादव की जमानत याचिका की सुनवाई 6 हफ्ता के लिए बढ़ा दिया गया है। लालू यादव के वकील प्रभात कुमार का कोर्ट से 6 सप्ताह का समय मांगे जाने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि 22 जनवरी 2021 में अगली सुनवाई हो सकती है।




