20210109 132858

उत्पाद विभाग द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अबैध शराब हुआ बरामद.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बोकारो : झारखंड में अबैध शराब निर्माण करने वाले कारोबारियो के इन दिनों हौसले काफी बुलन्द है। इस कारोबार से तालुक रखने वाले शराब माफिया झारखंड के प्रत्येक जिले में सक्रिय होकर अपना कारोबार फैलाये हुए हैं। इस अबैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बोकारो जिला में उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो के बरमसिया थाना अंतर्गत चौथाई कुली से भारी मात्रा में शराब एव बनाने के अन्य उपकरण सामग्री छापेमारी के दौरान बरामद किया है।

बोकारो उत्पाद विभाग द्वारा चलाये गए अभियान में चौथाई खुली से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित दो मोटरसाइकिल, एक ऑटो को जप्त किया और बरामद समानो को बोकारो उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में लाया गया जहां जानकारी देते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में शराब बनाया जा रहा था जिसे छापेमारी के दौरान जप्त कर ली गई है।

जप्त किए गए सामानों में 35 पेटी अंग्रेजी अबैध शराब के साथ-साथ 11 गैलन स्प्रिट और शराब बनाने का कच्चा सामग्री व उपकरण जब कर लिया गया है मौके से दो आरोपी राहुल कुमार और बिट्टू कुमार मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है वही इसके मुख्य सरगना शिवजी यादव जो धनबाद का रहने वाला है फरार हो गया है जिसे जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी वहीं जप्त की गई अवैध शराब की कीमत 4 से 5 लाख तक की बताई जा रही है।

Share via
Send this to a friend